मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। मई महीने में तेज धूप की जगह बारिश और तेज हवा चल रही है। मंगलवार को भी भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के 18 जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मंगलवार से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा। इसकी वजह से 50Km प्रति घंटा या इससे ज्यादा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मई के आखिरी दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।
मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि मार्च से मई तक प्री-मानसून एक्टिविटी रहती है। आमतौर पर मई के आखिरी दिनों में तेज गर्मी पड़ने का ट्रेंड है। पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो तापमान ग्वालियर में 47 और भोपाल में तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच जाता है। इंदौर, जबलपुर-उज्जैन समेत बाकी शहर भी गर्म रहते हैं, लेकिन अबकी बार पारा 40-42 डिग्री के आसपास ही है।