प्रदेश राज्य कृषि बोर्ड स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य मैं हुआ आयोजन।
राजगढ़ जिले की प्रहिद्ध कृषि उपज मंडी कुरावर मैं मध्यप्रदेश राज्य कृषि बोर्ड भोपाल स्वर्ण जयंती कार्यक्रम संपन्न किया गया।मुख्य अतिथि नरसिंहगढ़ विधायक राज्यवर्धन सिंह के द्वारा कृषक बंधु ,सेवा निर्मित, अधिकारी कर्मचारी श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी ,व्यापारी बंधुओं ,तुलावटी ,हम्माल बंधुओं, मंडी में ट्रांसपोर्ट संचालक ,सफाई ठेकेदारों का साफा बांधकर एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया गया वहीं क्षेत्रीय विधायक राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि 4 अगस्त 1973 को स्थापना हुई थी।आज 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश की मंडियों में स्वर्ण जयंती के रूप में मनाया जा रहा है कुरावर मंडी बी क्लास में आती है कुरावर मंडी में आसपास क्षेत्र से किसान बंधु अपनी फसल लेकर आते हैं और उचित दाम में यहां के व्यापारी बंधु खरीदते हैं मैं सभी व्यापारी बंधु और किसान बंधुओं का आभार व्यक्त करता हूं कि आप सामंजस बिठाकर मंडी सुचारू रूप से संचालित कर रहे हैं वही मंडी अन्य जगह शिफ्ट करने के लिए जल्दी ही अलर्टमेंट किया जाएगा कार्यक्रम में उपस्थित नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि बाला प्रसाद चंद्रवंशी मंडी सचिव जसवंत सिंह ठाकुर, भा जा पा पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष राधेश्याम पचवार्या, मोती सिंह बना,लक्ष्मण सिंह राणा,अनिल माहेश्वरी,एवं कुरावर के वरिष्ठ व्यापारी बंधु उपस्थित रहे ।
1,952 Total Views