मां बिजासन के दरबार में संपन्न हुआ 108 कुंडीय शतचंडी यज्ञ
राजगढ़।।। माता बिजासन धाम पर माता बिजासन की कृपा से शांति पूर्वक सफलतम सम्पन्न हुए 108 कुंडीय श्री शतचंडी महायज्ञ व भव्य श्री रामकथा में पधारे गुरुदेव 1008 श्री श्री राम कोकिल जी महाराज,यज्ञाचार्य श्री इंद्रजीत पाराशर, पंडित श्री संजय कृष्ण व्यास,ग्रामाचार्य श्री श्याम पाठक जी ,व सभी पधारे ब्राह्मण देवताओं को प्रणाम आपकी मेहनत व आपके आशीर्वाद से यह कार्य व्यवस्थित सम्पन्न हुआ। सभी यजमान बन्धुओ सभी बहनों, माताओं का महायज्ञ में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से मेहनत करने वाली बेटियों ,भाइयों का सभी दानदाता बन्धुओ का भैंसवा माता सहित आसपास के सभी गांवों के मेहनती लगनशील युवा साथियों का राजस्व विभाग, पुलिस विभाग,विद्युत विभाग, phe विभाग,जलनिगम,पंचायत विभाग, स्वास्थ विभाग, सारंगपुर, पचोर व छापीहेड़ा नगर पालिका के सभी कर्मचारी बन्धुओ को प्रणाम सभी विभागों का आभार कृत्यगता से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आप सभी की मेहनत व लग्न के लिए माता बिजासम महारानी से प्रार्थना है माँ सभी को सदैव खुश सुखी स्वस्थ व वैभव शाली रखे ।