Wednesday, 5 April, 2023

Khulasha MP//प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का मिला लाभ

मृतक के नॉमिनी परिवार को दो दो लाख रुपए की मिली आर्थिक सहायता
पड़ाना, भारतीय स्टेट बैंक शाखा पड़ाना में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बीमा धारक उपभोक्ताओं के नॉमिनी खाते धारक को परिजनों की मृत्यु उपरांत उन्हें बीमा की राशि स्टेट बैंक के मैनेजर व टीम ने तत्परता दिखाते हुए खाते में राशि जमा कराई है स्टेट बैंक के प्रबंधक रवि सैनी ने बताया कि बैंक खाताधारक रामकला बाई पिता मांगीलाल आसारेटा रावत ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा कराया था जिसमें उन्होंने अपने पति मांगीलाल को नॉमिनी बनाया था रामकला बाई की मृत्यु 9 दिसंबर 2020 को हो गई जिसकी सूचना पति ने शाखा में आकर दी तथा इसी तरह अवंतिकाबाई नाथू लाल जाटव ग्राम आसारेटा पंवार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा करवाया था और अपने पुत्र सुनील जाटव को नॉमिनी बनाया था अवंतिका बाई की सड़क दुर्घटना में चोट आने के कारण 13 दिसंबर 2022 को मृत्यु हो गई और पुत्र के द्वारा बैंक में सूचना दी गई प्रबंधक जांच उपरांत और दस्तावेजों के आधार पर दोनों के खाते में दो दो लाख रुपए की राशि जमा की गई है उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत स्टेट बैंक शाखा पड़ाना में बीमा कराया था शाखा प्रबंधक रवि सैनी ने ग्राहकों से आग्रह करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 18 से 50 वर्ष के आयु समूह वाले उन व्यक्तियों के लिए उपलब्धि है जिनके पास एक बैंक खाता हो और जो इस योजना से जुड़ने अपने खाते में ऑटो डेबिट के लिए सहमति देते हैं 2 लाख रुपए का जीवन सुरक्षा 1 जून से 31 मई तक की 1 वर्ष की समय अवधि के लिए नवी करणीय है इस योजना के तहत किसी भी कारणवश बीमा धारक व्यक्ति की मृत्यु के मामले में जोखिम सुरक्षा 2 लाख रुपए का प्रावधान है

 1,167 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search