3 परिवार को आपस मे मिलवाया, पति-पत्नी के बीच मनमुटाव के चलते हो गई थी दूरियां
राजगढ़ । जिले मे पति – पत्नी के बीच आपसी मनमुटाव के चलते बढ़ रही दूरियां को पुलिस परिवार परामर्श केंद्र द्वारा जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे लगातार समझाइस देकर आपसी मनमुटाव को भुलाकर परिवार टूटने से किया जा रहा बचाव। न्यायालय राजगढ़ द्वारा महिला प्रकोष्ठ परिवार परामर्श केंद्र को खंडपीठ क्रमांक 7 का गठन किया जाकर आपसी पति-पत्नी के विवादों के निराकरण हेतु खंडपीठ का गठन किया गया था, जिसमें एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशानुसार व एएसपी मनकामना के मार्गदर्शन में पीठासीन अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा प्रभारी महिला सुरक्षा शाखा द्वारा गठित टीम के माध्यम से अभिभाषक धर्मेंद्र सिंह एवं मोहन लाल अहिरवार परामर्श केंद्र के सदस्य प्रधान आरक्षक सतीश कुमार भटनागर व मोहन द्वारा पांच प्रकरण रखे गए थे जिसमें से 3 प्रकरण आपसी सुलह वार्ता के माध्यम से समझौते कराए गए जिसमें 3 परिवारों का घर विघटन से रुका शेष प्रकरणों में न्यायालय की समझाइश दी गई।
1,594 Total Views