
26 जनवरी को आयोजित होने वाले कन्या/निकाह विवाह
सम्मेलनों तैयारियों कि कलेक्टर ने की समीक्षा समय-सीमा बैठक आयोजित
राजगढ़ जिले मे 26 जनवरी, 2023 को जिले के सारंगपुर में 171 एवं नरसिंहगढ़ में 132 जोड़ो का सामुहिक सम्मेलन आयोजित होगा। दोनों सम्मेलनों की सम्पूर्ण तैयारियों की कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने समीक्षा की एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को समय-सीमा बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमति रोशनी वधर्मान, संजय उपाध्याय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री जुही गर्ग एवं समस्त जिला अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में उन्होंने समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास (शहरीय) अपने-अपने निकाय में पूर्ण हुए आवास के सभी आवासों की जियोटेंगि हो गई है ऐसा प्रमाण-पत्र दें या नही हुए हो तो कारण बताए। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग में पिछले 15 सालों से अब तक क्या प्रोग्राम हुए है। उनकी समरी बनाए। इसके साथ ही उन्होंने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि धारणा अधिकार के प्रकरणों को प्राथमिकता से भेजे। साथ ही सारंगपुर अनुभाग के चतरूखेड़ी हल्के में धारणा अधिकार में कार्य न करने पर संबंधित पटवारी को निलंबित करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगपुर को दिए।
समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश किया कि अच्छे कार्य करने वाले कमर्चारियों को 26 जनवरी पर सम्मानित करवाए। साथ ही उन्होंने सी.एम. हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए संतुष्टी का प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर समस्त जिला अधिकारी मौजूद रहे।