सुघोष दर्शन कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर के घोष दल का उत्कृष्ट प्रदर्शन
ब्यावरा। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा आयोजित प्रांतीय सुभाष दर्शन कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर ब्यावरा के घोष इकाई के विद्यार्थियों ने सहभागिता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। भोपाल में आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मध्य भारत प्रांत के सरस्वती शिशु मंदिर 75 घोष इकाइयों के 15 सौ से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न रचनाओं के साथ घोष वादन का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्या भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री गोविंद चंद महंत एवं एवं रिटायर मेजर जनरल टीपीएस रावत मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या भारती मध्य भारत प्रांत के अध्यक्ष बनवारी लाल सक्सेना ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने द्वारा प्रस्तुत अनूठे एवं अद्भुत प्रदर्शन की सराहना करते हुए विद्या भारती परिवार को बधाई दी।