भोपाल संभाग ब्यूरो चीफ कृष्णमोहन लववंशी – खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 7879222104
सिंचाई परियोजना में प्रभावित किसानों ने मांगो को लेकर एसडीएम कार्यालय के सामने किया धना प्रदर्शन – सौपा ज्ञापन
10 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर के स्थान पर 30 लाख रूपये दे सरकार-भाकियू
राजगढ़।। राजधानी के राजगढ़ जिले में भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार को सुठालिया सिंचाई परियोजना में प्रभावित किसानों के हितों की मांग को लेकर सोमवार को एसडीएम कार्यालय के सामने धना प्रदर्शन किया और किसानों के हितों की 15 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा। धरना प्रदर्शन में यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया है। सरकार ने परियोजना से प्रभावित किसानों को 10 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर की राशि स्वीकृत की है जबकि उन्हें 30 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर की राशि देना चाहिए या उसके स्थान पर या अन्य जगह जमीन देना चाहिए । यूनियन सदस्यों ने डेम की ऊँचाई कम करने, प्रभावितों को रहने के लिए प्लॉट मुहैया कराने और पीएम आवास देने के साथ साथ किसानों का कर्ज माफ करने की मांग की है। यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष रामजगदीश दांगी नेे बताया कि ज्ञापन में प्रत्येक प्रभावित किसान परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने और अन्य को पेंशन देने सहित अन्य मांगे रखी। ज्ञापन में बताया कि अगर 10 दिनों में उक्त मांगों का निराकरण नहीं किया गया, तो किसा गयी है। उन्होंने ज्ञापन में सरकार को चेतावनी दी है कि किसानों की उक्त सभी उपर्यक्त मांगे नहीं मानी गयी तो भाकियू अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी। इस दौरान किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व विधायक बलरामसिंह गुर्जर, यूनियन जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव, पूर्व जनपद अध्यक्ष विजय बहादुरसिंह सहित परियोजना से प्रभावित लगभग 65 गांवों के किसानजन शामिल हुए।