साईं कृपा कान्वेंट स्कूल में हुआ वार्षिक उत्सव कार्यक्रम
ब्यावरा। शहर के कृष्णम पुरम कॉलोनी स्थित साई कृपा कांवेंट हाई स्कूल में वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि धर्मेंद्र शाक्यवार, शिक्षक कौशल शर्मा एवं कपिल सोनी द्वारा सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की उसके साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां विद्यार्थियों द्वारा दी गई। विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों सहित अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। इसके साथ ही खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पहला द्वितीय एवं तीसरे स्थान पर आने वाले को पुरस्कार भी दिया गया और विद्यालय के शिक्षकों को भी संस्था द्वारा पुरुस्कार वितरण किया। विद्यालय के प्राचार्य कमलेश शर्मा डायरेक्टर आर एन यादव सचिव बंसीलाल सोलंकी ने अतिथियों एवं अभिभावकों का पुष्प माला से स्वागत किया। इस मौके पर स्कूल के स्टाफ सहित अन्य लोग मौजूद थे।