संभागीय खिताब जीतने में कामयाब रही शिक्षकों की टीम
ब्यावरा। लोक शिक्षण संचनालय द्वारा आयोजित विभागीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने राजगढ़ जिले की टीम द्वारा संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का खिताब जीतने में कामयाब रही।
जिले की टीम ने पहले मैच में सीहोर को हराया। सेमीफाइनल मैच में भोपाल को हराया तथा फाइनल मैच में विदिशा जिले को हराते हुए भोपाल संभाग में राजगढ़ जिले का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में जिले की तरफ से सुरेश भिलाला कप्तान, कमलेश तवर टीम मैनेजर, मुकेश भारती,सचिन भानरिया, योगेश सिसोदिया, सागर सिंह मीणा, जसवंत सिंह चंदेल कोच नटवर भानेरिया, जंगबली धापानी, दशरथ सोंधिया, विक्रम चंद्रवंशी, लेखराज संजोदिया, सुनील यादव, अंशुमन शर्मा, राजेंद्र भारतीय, राजेंद्र त्रिवेदी, कमलेश भिलाला शामिल रहे। संभागीय जीत पर जिला शिक्षा अधिकारी राजगढ़ बीएस बिसारिया एवं जिला खेल अधिकारी पीयूष शर्मा ने जिले के शिक्षक साथियों को बधाई दी है।