
नए साल के पहले दिन मंदिर में पहुंचे श्रद्धालु


भगवान के दर्शन कर पहले दिन की शुरुआत

नये वर्ष के पहले दिन मंदिरों में पहुंचे हजारों भक्त, मनाया न्यू ईयर

ब्यावरा। 2 वर्षों से चल रही कोरोना काल की दहशत खत्म होने तथा एक बार फिर वापसी की आशंका के बीच आज शहर में थर्टी फर्स्ट का जश्न मनाया। तो दूसरी ओर नए वर्ष के आखिरी दिन बड़ी संख्या में लोग समीपवर्ती धार्मिक स्थलों पर पहुंचे और यहां पूजा -अर्चना की। राजगढ़ जिले के प्रर्सिद्ध धार्मिक स्थल देवीधाम मंदिरों में राजगढ़ के जालपा देवी, सारंगपुर के मंदिर बिजासन पाडलिया माता, ब्यावरा में वैष्णो देवी एवं अंजनी लाल धाम तथा नरसिंहगढ़ के छोटे बड़े महादेव – भोलेनाथ जी के मंदिर सहित सुठालिया के घुरेल पशुपतिनाथ मंदिर आदि केई धार्मिक स्थलों पर लोग पहुंचे। लगातार दो दिन का अवकाश होने के कारण परिवार के साथ न्यू ईयर सेलोब्रेशन मनाने लोग पर्यटन स्थल पर भक्तो का तांता लगा रहा। जहां न्यू ईयर का जश्न धूमधाम से मनाया गया।