श्याम प्रेमियों ने मनाया फाग उत्सव, खेली फूलों की होली
गायकों की नर्सरी है बाबा श्याम के भजनो के आयोजन
राजगढ़। शहर में शुक्रवार को एकादशी के पर्व पर खाटू श्याम प्रेमियों ने दरबार सजाकर भजन संध्या का आयोजन किया। कई गायकों ने सुंदर भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का आयोजन श्याम मित्र मंडल व श्याम सखी महिला मित्र मंडल के सयुंक्त तत्वाधान में किया गया। शुक्रवार की रात आठ बजे अग्रवाल धर्मशाला में प्रांरभ हुए कार्यक्रम में इस मौके पर श्याम प्रेमी चंद्रप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि बाबा के एकादशी पर भजनो को गुनगुनाते हुए कई भक्त अब दूर दूर तक बाबा श्याम के भजनो का गायन कर रहे है। बाबा श्याम के भजन का कार्यक्रम गायको के लिए नर्सरी है जहां पर सीखते लोग प्रसिद्ध भजन गायक बन जाते है ये बाबा के आशीर्वाद का ही प्रताप है। रात आठ बजे प्रांरभ हुए भजन के कार्यक्रम में बाबा श्याम का सुंदर दरबार सजाया गया व बाबा को छप्पन भोग के पकवानों की प्रसादी का भोग लगाया गया। गत तीन चार दिनो से एकादशी पर्व पर भजन के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर श्याम मित्र मंडल व श्याम सखी महिला मंडल के सदस्य तैयारिया कर रहे थे। कार्यक्रम का समापन रात एक बजे के लगभग हुआ। शनिवार को श्याम बाबा के भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें सैंकड़ो श्याम प्रेमियों ने महाप्रसादी ग्रहण की। गौरतलब है कि जिले में इस समय अधिकतर ग्रामों व कस्बों सहित नगरों में श्याम प्रेमियों के द्वारा एक के बाद एक आयोजन किए जा रहे है। आगामी 22 मार्च को भी शहर ब्यावरा में बाबा खाटू नरेश की भजन संध्या का आयोजन होगा जिसकी तैयारियां की जाने लगी है।