Khulasa Rajgarh M.P.-शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर माथुर, ने लगाएं,सिविल सर्जन पर गंभीर आरोप

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर माथुर, ने लगाएं,सिविल सर्जन पर गंभीर आरोप, फर्जी बिल लगाकर निकालते हैं पैसा

राजगढ़।। आजकल जिला चिकित्सालय, में भी सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है लंबे समय से डॉक्टरों की गुटबाजी, चल रही है, अब सीधे डॉक्टर खुद खुलकर मीडिया के सामने आने लगे हैं, आज डॉ आर एस माथुर शिशु रोग विशेषज्ञ सिविल सर्जन पर गंभीर आरोप लगाए अगर यह आरोप सही होते तो जिला चिकित्सालय राम भरोसे ही चल रहा है डॉ माथुर ने आज प्रेस वार्ता कर, सिविल सर्जन पर आरोप लगाया है कि वह गलत ढंग से सिविल सर्जन बने बैठे हैं जबकि सबसे सीनियर जो है उन्हें सिविल सर्जन,नहीं बनाया है, और सिविल सर्जन की आड़ में कई फर्जी बिल लगाकर लाखों का भुगतान सीधे अपनी जेब में डाल रहे हैं, डॉ माथुर ने बताया कि मुझे लंबे समय से परेशान किया जा रहा है मुझे नोटिस पर नोटिस दिया जा रहे, है जबकि मैं अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी से करता हूं, मुझे फसाने का प्रयास किया जा रहा है इसमें राजनीतिक दबाव भी सीएमएचओ पर है लेकिन मैं चुप नहीं बैठूंगा, मैं अपनी बात को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक जाऊंगा इन्होंने लाखों रुपए का हेरफेर किया है इसे छुपाने के लिए मुझे टारगेट किया जा रहा है,

इनका कहना है

मुझे बेवजह परेशान किया जा रहा है मुझे दो दो बार नोटिस दे दिए गए हैं अस्पताल में सिविल सर्जन द्वारा कई गड़बड़ झाले किए जा रहे हैं इसकी निष्पक्ष जांच होना चाहिए – डॉ आर एस माथुर रोग विशेषज्ञ

सिविल सर्जन ने, बताएं आरोपों को बेबुनियाद

सारे आरोप बेबुनियाद है मुझे सिविल सर्जन नियम अनुसार ही बनाया गया है सबसे वरिष्ठ में ही हूं,, – डॉ राजेंद्र कटरीया सिविल सर्जन राजगढ़

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search