शासन के लाखों रुपयों का दुरुपयोग रोकने के लिए वार्ड वासियों ने अनुविभागीय अधिकारी एवं नगर परिषद में दिया ज्ञापन
खिलचीपुर।। राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर का बड़ा मामला सामने आ रहा है ,जहां भाजपा नेता नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विजय शर्मा बंटी शासन को लाखों रुपए का चूना लगा रहा है,वार्ड वासियों ने शासन के रुपयों का दुरुपयोग ना हो, इसके लिए नगर परिषद एवं अनुविभागीय अधिकारी के यहां ज्ञापन दिया ज्ञापन में कहा गया है, कि नगर के वार्ड नंबर 12 में नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विजय शर्मा बंटी द्वारा शासन के लगभग ₹50 लाख रुपए से नवीन नाली निर्माण करवाया जा रहा है, उक्त नाली निर्माण में शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है,उक्त वार्ड नंबर 12 में पूर्व से मजबूत पट्टी वाली नालियां बनी हुई है, कुछ स्थानों पर नालियां टूट गई थी,जिनको भी रिपेयर कर ठीक किया जा सकता है, पूर्व से निर्मित मजबूत पक्की नालियों को तोड़कर घटिया निर्माण किया जा रहा है, नालियों के निर्माण के लिए गरीबों के प्लेटफार्म जहां पक्की और अच्छी नाली बनी हुई है उनको भी जबरदस्ती तोड़ा जा रहा है,इंजीनियर के द्वारा बिना देखे स्टीमेट बनाया गया है,ठेकेदार के द्वारा नालियों का निर्माण कार्य भी स्टीमेट के हिसाब से नहीं किया जा रहा है,उक्त नाली निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, वार्ड वासियों ने शासन के अधिकारियों से गुहार लगाई है, कि उक्त नाली निर्माण कार्य को रोककर टेंडर को निरस्त किया जाकर, वार्ड में जिस स्थान पर नाली टूटी हुई है, वहां पर नालियों की मरम्मत करवा कर उक्त 50 लाख रुपए की राशि को अन्य वार्डों में जहां आमजन गरीब लोग गंभीर परेशानियों में जी रहे हैं ,वहां इन रुपयों का उपयोग किया जाए, ताकि लाखों रुपए का दुरुपयोग होने से बच सके, इन रुपयों का सद ऊपयोग किया जाए,अब आगे देखा जाएगा कि भाजपा सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में क्या एक्शन लेते हैं ।