शहर में घटित हो रहे अपराधों के विरोध में पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी के नेतृत्व में सड़क पर उतरी कांग्रेस,थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
राजगढ़ जिले की सबसे बढ़ी तहसील व शहर ब्यावरा में प्रतिदिन घटित हो रही वारदातो के विरोध में मंगलवार को ब्यावरा नगर के कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ के द्वारा कांग्रेस के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक राजगढ़ के नाम ब्यावरा सिटी थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर को सौंपा ज्ञापन।
जिसमें उन्होंने ब्यावरा शहरी वा देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर के विभिन्न क्षेत्रों में घटित हो रहे आपराधिक गतिविधियों पर विराम लगाने व आरोपियो की जल्द से जल्द धरपकड़ कर उचित कार्यवाई का आग्रह किया, साथ ही उक्त मामले में विराम ना लगने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी गई।
इस मौके पर ब्यावरा नगर के समस्त कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इनका कहना है।
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा ज्ञापन दिया गया है जिसमे ब्यावरा नगर में पूर्व में हुई चोरियां व अन्य वारदातों पर लगम लगाने का आग्रह किया गया है,इस पर हम आश्वस्त करते है कि,नगर में पुलिस पेट्रोलिंग टीम और अधिक बढ़ाकर आपराधिक गतिविधियो पर लगाम लगाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे,और चोरी की वारदातो के मामलों में भी जल्द ख़ुलासे किए जाएंगे। – राजपाल सिंह राठौर , सिटी थाना प्रभारी
741 Total Views