लोहा पीटा समाज को डूब क्षेत्र बताकर नहीं दिया जा रहा आवास का लाभ
विधायक ने भाजपा के पूर्व पार्षद एवं उसके परिजनों द्वारा बनाए गए 3 आवासों को धराशाही करने की उठाई मांग
ब्यावरा। शनिवार को नगर के इंदिरा नगर कॉलोनी राजगढ़ रोड पुलिया के पास बस्ती में रह रहे लोह पीटा समाज के लोगों द्वारा आवास नहीं दिए जाने की शिकायत विधायक रामचंद्र दांगी से किए जाने पर विधायक ने दोपहर बाद मौके का मुआयना किया। इस दौरान लोगों ने उन्हें बताया कि वार्ड 4 के पूर्व पार्षद एवं उसके परिजनों के नाम से तीन तीन प्रधानमंत्री आवास बनाए गए है जिसमें किराए दार छोडे गए हेै। इस पर आपत्ती उठाते हुए विधायक ने सीएमओ से फोन पर चर्चा करते हुए ढूब क्षेत्र में बनाए गए मकानों को तोड़ने की मांग की। विधायक के निरीक्षण के दौरान वर्तमान पार्षद गिरिराज शाक्यवार, नगर कांग्रेस अध्यक्ष कपिल शिवहरे, सुनील शाक्यवार सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों के गलत आवंटन को लेकर लोह पीटा समाज की महिलाओं ने आवास नहीं मिलने की शिकायत विधायक से की थी। महिलाओं ने आरोप लगाया कि हमारे प्रधानमंत्री आवास के प्रकरणों को ढूबक्षेत्र बताकर आंवटन देने से मना कर दिया। जबकि इसी स्थान पर पूर्व पार्षद सहित अन्य लोगों ने यहां कई मकान बना रखे है। जिन घरों को गलत तरीके से आवंटित किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास पाने के लिए योग्य और सही लाभार्थी के चयन में लगातार धांधली बरते जाने की शिकायतें मिल रही हैं। लोगों का आरोप है कि अफसर पैसे लेकर कुछ खास लोगों को ही आवास योजना का फायदा पहुंचाते हैं। जो सही और पात्र लाभार्थी हैं, उन्हें इसका फायदा नहीं मिल रहा है। ऐसे ही राजगढ़ रोड पर पुलिया के पास झोपड़ी में रह रहे लोह पीटा समाज के लोगों को न तो पट्टा दिया गया और न ही आवास।
इनका कहना है
वार्ड 4 के पूर्व पार्षद के तीन मकान डूब क्षेत्र बना दिये गए है, जबकि पात्र हितग्राही लोह पीटा समाज के लोगों का आवास जीओटेक इसलिए नहीं किया कि नगर पालिका ने इस जगह को डूब क्षेत्र में बताकर आवास का जीओटेग नहीं किया, जो मकान डूब क्षेत्र में बने है उन्हें तोड़ा जाना चाहिए।
रामचंद्र दांगी, विधायक ब्यावरा
इनका कहना है
लोहपीटा समाज के लोगों के 15 से 18 आवास स्वीकृत है किंतु उनका निवास डूब क्षेत्र में होने से जिओटेग नहीं किया जा रहा है, उनके लिए अन्य स्थल पर जगह की खोजबीन की जा रही है। डूब क्षेत्र में पूर्व में बने आवासों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
सुषमा धकड़, सीएमओ नपा ब्यावरा
1,668 Total Views