
वित्तीय अनियमितता,शासन की योजनाओं में भेदभाव करने पर तीन पंचायत सचिव निलंबित

राजगढ़ // मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय तेम्रवाल ने कार्य में लापरवाही बरतने एवं शासन की योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को वंचित रखने,वित्तीय अनियमितता करने पर जीरापुर जनपद की ग्राम पंचायत परोलिया सचिव राजेंद्र तेजरा, खिलचीपुर जनपद की गुजरखेड़ी पंचायत सचिव रामबगस दांगी,सारंगपुर जनपद की पटाड़िया धाकड़ सचिव ईश्वर सिंह मालवीय को निलंबित किया हैं।।
