
खबर का असर,वायरल ऑडियो मामले मे डीपीसी को हटाया
राजगढ़ जिले के शिक्षा विभाग का एक वायरल ऑडियो, कुछ दिन पहले वायरल हुआ था जिसने शिक्षा विभाग की पोल खोल कर रख दी थी उस ऑडियो में शिक्षक आपस में लेनदेन की बातें कर रहे थे, जब लेनदेन के मामले ने तूल पकड़ा तो, कलेक्टर के आदेश पर जनशिक्षक व माध्यमिक शिक्षक ओम प्रकाश दांगी को निलंबित कर दिया गया था , वही डीपीसी श्री इण्डोलिया को भी हटा दिया गया, सूत्र बताते हैं कि कुछ और लोगों पर सस्पेंड की गाज गिर सकती है, फिलहाल डीपीसी का प्रभार जिला शिक्षा अधिकारी बीएस बिसोरिया को सौंपा गया है।

क्या था वायरल ऑडियो का मामला

287 Total Views