लोधा लववंशी समाज के 35 वे सामूहिक विवाह सम्मेलन में 34 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
ब्यावरा। सुठालिया तहसील के ग्राम बगवाज के प्रसिद्ध माँ बागेश्वरी धाम मन्दिर में लोधा लववंशी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन में 34 जोड़ो ने फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुवात की। विवाह सम्मेलन में तहसील जिला अन्य क्षेत्र के अतिथि सम्मिलित हुए जिसमें सभी का फूल माला तिलक लगाकर स्वागत किया। मुख्य रुप से भाजपा के पूर्व विधायक नारायण सिंह पवार, कांग्रेस विधायक रामचंद्र दांगी, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सोंधिया, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिलबर यादव, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह सोंधिया, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी, लोधा लववंशी समाज युवा प्रदेश अध्यक्ष इंदर सिंह लववंशी, सांसद प्रतिनिधि गोपाल बादशाह, भाजपा सुठालिया मंडल अध्यक्ष पदम सिंह लोधी, सुठालिया नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि गिर्राज लोधी, विष्णु प्रताप सिंह मीणा, भाजपा पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुठालिया, युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष शिवदयाल लोधी, पूर्व जनपद अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, नरसिंहगढ़ जनपद अध्यक्ष राजपूत व नरसिंहगढ़ नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मंजूलता शिवहरे, लोधा समाज शाजापुर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र व उनके साथी तलेन भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश व उनके साथी, कांग्रेस युवा नेता अर्पित गुप्ता, भाजपा युवा नेता संदीप पवार और समाज के प्रदेश पदाधिकारी वरिष्ठ समाज जिला अध्यक्ष रोड कुंवरजी, सम्मेलन समिति अध्यक्ष शिवनारायण लववंशी, युवा कोषाध्यक्ष कमल सिंह लववंशी, समाज समिति कोषाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद लववंशी, ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रसाद लववंशी, फतेह सिंह लववंशी, युवा ब्लॉक अध्यक्ष, लोधा ललित लववंशी समाज सम्मेलन मीडिया प्रभारी पदाधिकारी वरिष्ठ युवा जिला पदाधिकारी ब्लॉक वरिष्ठ पदाधिकारी युवा पदाधिकारी सहित समस्त क्षेत्र के सभी युवा और वरिष्ठ स्वजातीय बंधु शामिल हुए, जिन्होंने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया। लोधा लववंशी समाज सम्मेलन में हजारों लोग शामिल हुए एवं प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित भी किया गया।