मेरी शाला मेरा गौरव अभियान के तहत समुदाय द्वारा किया जा रहा सक्रिय सहयोग
राजगढ़ जिले की शालाओं में सामुदायिक सहयोग के लिए चलाए गए मेरी शाला मेरा गौरव अभियान के तहत शालाओं को शिक्षा का मंदिर समझकर समुदाय द्वारा सक्रिय सहयोग किया गया। जिले के शिक्षकों पालकों, पालक शिक्षक संघ के सदस्यों, कार्यरत शासकीय सेवकों, सेवानिवृत्ति अधिकारी, कर्मचारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, भूतपूर्व छात्रों द्वारा सक्रिय सहयोग किया गया। शाला की आवश्यकता अनुसार फर्नीचर, पंखे, वाटर कूलर, कम्प्युटर, प्रिन्टर, नोट-बुक, बुक सेल्फ, ट्री-गार्ड, टीनशेड, फर्श, एलईडी बल्व, गरम कपडे जैसे स्वेटर, गणवेश, विद्यालय गेट, साउण्ड सिस्टम, मंच निर्माण, विद्यालय रिर्पेरिंग आदि के रूप में सहयोग किया गया।
अभियान के तहत समुदाय द्वारा लगभग 85 लाख रूपये का सहयोग किया गया है। शासकीय हाईस्कूल सुस्याहेड़ी में 1.56 लाख एकत्रित कर शाला का संस्कृति मंच बनवाया गया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलावर में लगभग 70,000 रूपये का सहयोग कर भवन की मरम्मत व रिर्पेरिंग का कार्य करवाया गया। भूमि उपलब्ध न होने पर लगभग 3 लाख रूपये जन सहयोग से एकत्रित कर हाईस्कूल पान्दा में भवन निर्माण हेतु भूमि क्रय की गई। शासकीय हाईस्कूल ढ़कोरा में स्कूल की बाउण्ड्रीवाल निर्माण हेतु 1.29 लाख रूपये के जनसहयोग लिया गया। शासकीय हाईस्कूल सोनखेड़ाकलां में जनसहयोग से पुस्तकालय तैयार किया गया एवं एलईडी क्रय की गई। जीरापुर विकासखण्ड के कई शालाओं में जन सहयोग से एलईडी क्रय की गई। शासकीय हाईस्कूल आगर विकासखण्ड ब्यावरा में शाला हेतु भूमि उपलब्ध न होने पर शाला हेतु भूमि दान देने पर जमनालाल करोड़िया नाम से स्कूल का नामकरण किया गया। कई शालाओं के शिक्षकों एवं समुदाय द्वारा राशि एकत्रित कर स्वेटर व गणवेश बनाए गए। जिन शालाओं में समुदाय द्वारा विद्यालय को शिक्षा का मंदिर समझकर सहयोग किया जा रहा है। उन शालाओं में अन्य शालाओं की तुलना में छात्रों की उपस्थिति नियमित हुई है। विद्यालय के वातावरण में सुधार हुआ है। शैक्षणिक गुणवत्ता तथा शाला की आधारभूत सुविधांए बेहतर हुई है। समुदाय द्वारा विद्यालय के सुरक्षा व सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है ।
शालाओं में सहयोग करने वाले समुदाय के सदस्यों को कलेक्टर हर्ष दीक्षित, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अक्षय तेम्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी बी.एस. बिसोरिया द्वारा उनके सहयोग के लिए प्रंशस्ति पत्र प्रदाय किए गए।