मुल्तानपुरा के रहवासी क्षेत्र में खुली शराब दुकान बंद कराने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
1 दिन पूर्व तहसीलदार एवं सीएमओ को दिया था ज्ञापन लेकिन नहीं हुई कार्रवाई
ब्यावरा। नगर के मुल्तानपुरा क्षेत्र में शराब दुकान खोलने पर आक्रोशित नागरिकों ने बुधवार को तहसीलदार एवं सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर तत्काल शराब दुकान बंद करने की मांग की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो गुरुवार को पूर्व विधायक नारायण सिंह पवार सहित नागरिकों ने कलेक्टर हर्ष दीक्षित को ज्ञापन देकर तत्काल शराब दुकान रहवासी क्षेत्र से बंद कराने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि नगर के मुल्तानपुरा क्षेत्र में हाल ही में देशी एवं विदेशी शराब दुकान रोड पर संचालित की जा रही है। जिसे बंद कराने को लेकर मुल्तानपुरा क्षेत्र के नागरिकों ने तहसीलदार महेंद्र प्रताप सिंह किरार और नगर पालिका सीएमओ श्रीमती सुषमा धाकड़ को ज्ञापन दिया था किंतु शराब दुकान हटाने की कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित नागरिकों ने गुरुवार को पूर्व विधायक नारायण सिंह पवार के साथ जाकर कलेक्टर को राजगढ़ जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपा जिसमें दुकान तत्काल बंद करने की मांग की है। उक्त दुकान को तत्काल बंद किया जाए नहीं तो नागरिक जन आंदोलन करने पर विवश होंगे। ज्ञापन में उल्लेख किया कि स्कूलों सहित मंदिर और आम नागरिकों का आना जाना रास्ते पर होता है वहीं पर दुकान खोली गई है जिस कारण माहौल खराब होने का अंदेशा हर समय बना हुआ है। नागरिकों द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि शराब दुकान के संचालित होने से शासन के नियमों और निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन होने के साथ ही आम नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है किंतु शासन और प्रशासन के लोगों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जो कि किसी अनहोनी की प्रतीक्षा में हैं।
955 Total Views