मानदेय और अधिकारों में बढ़ोतरी को लेकर जनपद सदस्यों ने कार्यालय में की तालाबंदी
ब्यावरा। मध्य प्रदेश के जनपद एकता मंच के तत्वाधान में स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय में अपने मानदेय बढ़ाने और अधिकारों में बढ़ोतरी की मांग को लेकर सोमवार को जनपद सदस्यों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर सभी सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की, जिसके पश्चात जनपद सदस्यों ने मिलकर जनपद कार्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी की गयी। इसके बाद सभी जनपद सदस्य जनपद कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। जनपद सदस्य के जिलाध्यक्ष डॉ राम बाबू मीना एवं अन्य जनपद सदस्यों का कहना है कि हमारी 5 सूत्रीय मांगे लंबे समय से लंबित है, जिनकों लेकर यहां धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जनपद सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक जनपद सदस्य को 1 वर्ष में 2500000 का फंड मिलना चाहिए साथ में उनका जो मानदेय हैं उसे 1500 से बढ़ाकर 15000 किए जाना चाहिए और प्रत्येक पंचायत में विकास कार्यों में उनकी अनुशंसा होनी चाहिए। साथ ही ग्राम पंचायत में अगर कोई भी काम का प्रस्ताव होता है, तो उसमें जनपद सदस्य की सहमति हो और तकनीकी स्वीकृति बिना जनपद सदस्य की सहमति के न हों। साथ ही जनपद सदस्यों ने विकास कार्यों में पारदर्शिता रखने के लिए सीईओ और जनपद सदस्यों को शामिल खाता खोलने की बात रखी। इस मौके पर बढ़ी संख्या में जनपद सदस्य मौजूद रहे।