महिला शिक्षिका का के बोल हमारे स्कूल की लड़कियों के तो चाल चलन ठीक नही है उनके तो बॉयफ्रेंड है – अभाविप
अभाविप कार्यकर्ता वीडियो बना रही थी उसको लेकर हुई महिला शिक्षिका उत्तेजित
महिला शिक्षिका किरण अग्रवाल ने अभाविप की कार्यकर्ता के हाथ से फोन छुड़ाकर कर अभद्रता करते हुए झूमा झटकी की।
राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर के शासकीय कन्याशाला स्कूल में उस वक्त हंगामा हो गया जब अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के साथ महिला शिक्षिका ने अभद्रता करते हुए विधार्थी परिषद की कार्यकर्ता वीडियो बना रही थी तभी शिक्षिका ने कार्यकर्ता के हाथो से फोन छुड़ा कर झूमा झटकी करदी। जानकारी के अनुसार नरसिंहगढ़ में आयोजित होने वाले विद्यार्थी परिषद के छात्र उद्दघोष कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पदाधिकारी स्कूल पहुंचे थे जहां पर विद्यार्थी परिषद के प्रांत पदाधिकारी मुस्कान सेन ओर उनकी टीम के साथ स्कूल की शिक्षिका किरण अग्रवाल ने वीडियो बनाने को लेकर अभद्रता करते हुए आगबवूला हो गई फिर किया विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने स्कूल के शिक्षकों की पोल खोलने लगे शिक्षकों का हाजिरी रजिस्टर मे फर्जी तरीके से उपस्थिति लगाई जाति है ओर अन्य विन्दुओ को लेकर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करने लगे महिला शिक्षिका ने बाद में माफी भी मांगी फिर मामला जैसे तैसे शांत हुआ ,वही विद्यार्थी परिषद के प्रांत पदाधिकारी मुस्कान सेन ने बताया की महिला शिक्षिका का के बोल इस प्रकार थे की हमारे स्कूल की लड़कियों के तो चाल चलन ठीक नही है उनके तो बॉयफ्रेंड है, जब शिक्षिका ने ऐसा कहा तो फिर मुस्कान सेन ने कहा की आप इस प्रकार से छात्राओं के प्रति ऐसी बाते नही कर सकती हो ऐसे नही बोलना चाइये आपकों।
कन्या शाला में हुए विवाद का हुआ पटाक्षेप
आज कन्या शाला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और स्कूल स्टाफ के बीच में गलतफहमी के चलते हुई वार्तालाप एवं कहासुनी का वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में समाधान हो गया है परिषद के छात्र नेताओं को स्कूल प्रबंधन ने कार्यक्रम संबंधी अपना विषय रखने का समय देते हुए छात्रों से बोला है कि जो भी छात्र-छात्राएं अपनी इच्छा से इस कार्यक्रम में उपस्थित होना चाहते हैं वह अपने परिवार जनों को बता कर इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं इस कार्यक्रम में सुरक्षा संबंधी सभी तरह के इंतजाम विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी करेंगे यह कार्यक्रम छात्र जगत में होने वाले नए आयामों के बारे में छात्रों को अवगत कराने का एक अनूठा प्रयोग है।