ब्यावरा। महाशिवरात्रि के उपलक्ष में 18 फरवरी को स्थानीय अंजनी लाल मंदिर धाम परिसर में विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। मंदिर धाम स्थित भगवान द्वादश ज्योतिर्लिंग ईश्वर महादेव का भव्य श्रृंगार महा आरती महा प्रसादी वितरण होगा महाशिवरात्रि पर शाम 7:30 बजे महाआरती होगी, इसके बाद रात्रि 8 बजे से भजन संध्या प्रारंभ होगी जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक किरण कुमार जुल्मी राजस्थान के जूनियर रविंद्र जैन एवं भजन गायिका किरण वशिष्ठ कोटा राजस्थान द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
1,834 Total Views