मदर टेरेसा स्कूल के प्रबंधन की लापरवाही व मनमानी का खामियाजा छात्र छात्राओं को भुगतना पड़ रहा।
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में मदर टेरेसा स्कूल के प्रबंधन की लापरवाही व मनमानी का खामियाजा आठवी व पांचवी के छात्र छात्राओं को बेवजह भुगतना पड़ रहा है। जिसे लेकर नाराज अभिभावकों के साथ छात्र छात्राओं ने आज स्कूल पहुँच जमकर हंगामा किया। अभिभावकों के मुताबिक वर्ष भर इस स्कूल ने शासन के निर्देशो का पालन नही कर कमीशन खोरी के चलते प्रायवेट पब्लिकेशन की बुको से स्कूल में पढ़ाया व कोर्स पूरा किया अब पांचवी व आठवी की परीक्षा बोर्ड से होनी है जिसे लेकर बच्चो को मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक का पाठ्यक्रम तैयार करने को कहा जा रहा है।परीक्षा के 20 दिन पहले बच्चे केसे तैयारी करें। इस स्कूल में बच्चो की माने तो स्कूल में न तो रुद्राक्ष की माला पहनकर आने देते न तिलक लगाकर। खिलचीपुर के दौरे पर आज आये नगरीय प्रशासन मंत्री ओ पी एस भदौरिया को ज्ञापन दिया व राज्यमंत्री ने काफी गंभीर मामला मानते हुए सख्त कार्यवाई व कम बच्चो की परीक्षा की तैयारी की मदद के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये गये है।
1,749 Total Views