आध्यात्मिकता लाएगी युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा, ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय में युवा दिवस मनाया गया
राजगढ़ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव वरदान भवन राजगढ़ में युवा दिवस मनाया गया।
जिसका उद्घाटन दीप जलाकर किया गया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग की डिप्टी डायरेक्टर शर्मिला डाबर, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू , युवा मोर्चा संघ के अध्यक्ष के.पी पंवार, पार्षद प्रवीण मिश्रा, पार्षद राजेश खरे ,आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर कपिल गुप्ता, जिला प्रभारी ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी मौजूद रही। युवाओं को शुभकामना देते हुए ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी ने कहा कि जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद जी ने अपने जीवन में आध्यात्मिकता को अपनाया और भारत को एक नई दिशा दी इसी तरह आज के युवा अपने अंदर आध्यात्मिकता को अपनाकर अपने जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार कर भारत को विश्व गुरु बनाने में मददगा बन सकते हैं ।वही नगर अध्यक्ष विनोद साहू ने शुभकामना देते हुए कहा कि युवा अपने जीवन में हमेशा ऊंचे लक्ष्य की ओर ही बड़े और तब तक आगे बढ़ते रहें जब तक वह लक्ष्य प्राप्त ना हो। इस अवसर पर युवा मोर्चा संघ के अध्यक्ष केपी पवार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहां की युवाओं के अंदर नैतिक मूल्य एवं चारित्रिक उत्थान यदि हो सकता है तो एकमात्र प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ही ऐसी संस्था है जहां मानव का सर्वागीण विकास हो सकता है। वहीं डिप्टी डायरेक्टर शर्मिला डाबर, पार्षद प्रवीण मिश्रा एवं आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर कपिल गुप्ता ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी द्वारा ईश्वरीय सौगात भेंट की गई। कार्यक्रम में संस्था से जुड़े हुए सभी मौजूद रहे। अंत में सभी को प्रसादी वितरण की गई।
626 Total Views