Khulasa Rajgarh M.P.-ब्रह्माकुमारी आश्रम पर एक माह मनाया जाएगा अव्यक्त मास

भोपाल संभाग ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन लववंशी खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 7879222104 पर

ब्रह्माकुमारी आश्रम पर एक माह मनाया जाएगा अव्यक्त मास

ब्यावरा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शहीद कॉलोनी सेंटर पर 1 जनवरी 2023 से अव्यक्त मास पूरा एक महीना 31 जनवरी तक मनाया जा रहा है जिसमें सभी ईश्वरीय परिवार के सदस्य मौन व्रत रखकर पूरे एक महीने सभी अखंड मौन व्रत एवं ध्यान साधना करेंगे । जिसका दीप जलाकर शुभारंभ किया गया | विशेष तपस्या कार्यक्रम का विषय है आओ चलें संपूर्णता की ओर अर्थात हम सभी अपने जीवन को सुंदर सुख शांति से भरपूर जीवन जीने के लिए तथा मनुष्य आत्माओं के प्रति रहमदिल , क्षमा की भावना एवं निर्माणचित बने तथा अपने अंदर की व्यर्थ संकल्प , कमी कमजोरियां जो हमारे जीवन की सुखद यात्रा में दीवार बनकर खड़े हो जाते हैं तो ऐसे बुरे विचारों को खत्म करने के लिए तथा दूसरों को भी हमारे द्वारा शांति का वातावरण स्नेह का सहयोग सकारात्मक विचारों का आदान-प्रदान कर सकते । समय बहुत परिवर्तनशील है इसीलिए आज हम सभी को अपने जीवन को परिवर्तन करने की आवश्यकता है हमें कोई दूसरा परिवर्तन नहीं कर सकता पर हमें स्वयं को दृढ़ संकल्प से नए वर्ष में यह प्रतिज्ञा करें कि हम अपने जीवन को परिवर्तन करके ही रहेंगे जिससे अनेक स्वता परिवर्तन हो जाएंगे इसी उद्देश्य को लेकर अखंड मौन भट्टी का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें सभी को आत्मिक स्मृति का तिलक लगाकर , पुष्पगुच्छ भेंट कर नए वर्ष की शुभकामनाएं दी गई। जिसमें ब्रम्हाकुमारी तेजस्वी दीदी, रोड सिंह दांगी, रामेश्वर दांगी बिजली विभाग सब इंजीनियर , फूल सिंह नागर एवं समस्त मातृशक्ति उपस्थित रहे ।ब्यावरा सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी ने कार्यक्रम के बारे में अवगत कराएं।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search