
बोड़ा पुलिस ने अबैध शराब तस्करों पर फिर की कार्यवाई
बोड़ा । अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक / एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए सख्त निर्देश हैं वहीं लगातार अवैध शराब जब्ती की कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में थाना बोड़ा पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जप्त की है। एएसपी मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी उपेन्द्र सिंह भाटी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संदीप सिंह मीणा एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ढाबला कुरावर रोड़ महाकाली होटल के पास मुखविर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति अपने कब्जे मे दो अलग-अलग केन जिसमें कच्ची शराब है रखे बैठा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर धरदबोचा गया। अवैध रूप से शराब रखने पर आऱोपी के कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कुल कीमती 6,000-/ का सामान जप्त कर आऱोपी सावंत उम्र 24 साल, निवासी ग्राम हुलखेडी को मौके पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना बोड़ा में अपराध क्रमांक 04/23 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी संदीप सिंह मीणा, सहायक उप निरीक्षक रामु विश्वकर्मा, आरक्षक गौरव रघुवंशी, राहुल रजक का योगदान रहा।