बजट को लेकर विधानसभा में हुआ हंगामा, विधायक ने उठाया महंगाई का मुद्दा
ब्यावरा। मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट को लेकर कांग्रेस विधायकों ने भारी हंगामा किया। बजट में महंगाई को नियंत्रित करने के लिए प्रावधान नहीं किए जाने को लेकर कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए महंगाई बढ़ने वाला बजट बताया। क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र दांगी ने क्षेत्र की जनता की आवाज को बुलंद करते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया। श्री दांगी ने कहा कि बजट में महंगाई को नियंत्रित करने के लिए कोई प्रावधान नहीं कर सरकार ने आम जनता को परेशानी में डाल दिया है।