Thursday, 12 January, 2023

Khulasa Rajgarh M.P.-बकाया होने पर 10 उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन, मचा हड़कंप

बकाया होने पर 10 उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन, मचा हड़कंप , बाकी को बिजली विभाग दे रहे नोटिस

ब्यावरा। बिजली कंपनी द्वारा इन दिनों नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में वसूली अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शहर के कुछ इलाकों में कार्रवाई की गयी। शहर में बिजली विभाग द्वारा गुरूवार कोबकायादारो पर कार्रवाई करते हुए 10 बकाया कनेक्शनधारियों के कनेक्शन काटे गए । बिजली विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई से शहर में बिजली बिल के बकायादारों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। कपंनी के जेई देवराम का कहना है कि जिन बकायादारों के तीन माह तक के बकाया है उनके कनेक्शन काटे गए है। साथ ही कुछ दुकानदारों को नोटिस भी दिया गया है जिसमें कहा गया है कि वह अपनी अपनी नपा कॉम्प्लेक्स के दुकानों के नए कनेक्शन लगवाले अन्यथा उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। बिजली कंपनी अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली बिल का पैसा जमा कराकर कार्रवाई से बचें। क्योंकि वसूली अभियान आगामी दिनों में निरंतर जारी रहेगा। गौरतलब है कि जिले भर में बिजली विभाग का करोड़ों रुपए का बिजली बिल उपभोक्ताओं पर बकाया है। बिजली बिल जमा करने के लिए लगातार बिजली विभाग अपने उपभोक्ताओं से बिजली बिल जमा करने की अपील कर रहा है। अब तक जिले भर के कई गांव के सैकड़ों की संख्या में किसानों के बिजली कनेक्शनों को काटा जा चुका है। इसके बाद अब नगरीय क्षेत्रों में भी बिजली कंपनी ने बकायादारों के बिजली कनेक्शन काटने का काम शुरू कर दिया है।

इनका कहना है

’’ जिन कनेक्शनधारियों के तीन माह के बिल बकाया है उन10 उपभासेक्ताओं के कनेक्शन काटे गए है, साथ ही जिन दुकानदारों ने एक ही कनेक्शन से अन्य दुकानों को कनेक्शन दे रखे है उन्हें अलग मीटर लगाने के लिए नोटिस दिया गया है- देवराम कर्मा , जेई ब्यावरा’’

 276 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search