भोपाल संभाग ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन लववंशी खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 7879222104 पर
राजगढ़ जिले के ब्यावरा विकास खंड के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय मलावर मे पदस्थ प्रधानाध्यापक जीपी शिवहरे एवं वीडी सक्सेना का सेवाकाल पूर्ण होने पर विदाभिनंदन किया गया संगठन की और से दोनो अग्रज का माल्यार्पण कर शाल श्री फल से सम्मानित किया इस अवसर पर सेवा काल के गुणो को समाहित कर सहनशीलता, सहजता, सरलता से अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाले दोनो के उज्जवल भविष्य की कामना की।
683 Total Views