![](https://khulasanewslive.in/wp-content/uploads/2023/01/Screenshot_20230117-225302_Google-1018x1024.jpg)
पैसे के लेनदेन के मामले मे उप निरीक्षक व आरक्षक को एसपी ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
![](https://khulasanewslive.in/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230117-WA0101-754x1024.jpg)
राजगढ़ जिले के भोजपुर थाने मे आवेदक अरविन्द पिता मोरसिंह तंवर निवासी सेमलखेड़ी को बिना किसी कारण के थाने मे लाने व पैसे की मांग एवं थाने में बैठाकर अनुचित दबाव बनाकर पैसे लेने के आरोप में जिला पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने उप निरीक्षक मनोहर सिंह ठाकुर एवं आरक्षक 345 कमल किशोर मीणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र राजगढ़ किया है, निलंबन अवधि में इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।