पैसा फेंको तमाशा देखो वाला खेल राजगढ़ जिले के शिक्षा विभाग में देखने को मिला – एक वायरल ऑडियों ने शिक्षा विभाग की पोल खोलकर रख दी
यहां पैसों से बंद हो जाते हैं मुंह
राजगढ़ स्कूल जाना हो तो जाओ न जाना हो तो मत जाओ और जब पकड़ाओ तो अधिकारी का पैसों से मुंह बंद कर दो , यह हैं राजगढ़ जिले के शिक्षा अधिकारियों के हाल
राजगढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित डीपीसी द्वारा 10000 की रिश्वत लिए जाने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है डीपीसी के उक्त ऑडियो ने शिक्षा विभाग की पोल खोल कर रख दी बताया जाता है कि बीआरसीसी की मिलीभगत से शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों से अपने पद का दुरुपयोग करते हुए रिश्वत की मांग की जाती है ऑडियो में स्पष्ट रूप से कहा गया कि स्कूल के 4 कर्मचारियों ने मिलकर ₹10000 की रिश्वत देकर अपना कार्य कराया जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त ऑडियो की स्पष्ट रूप से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाना चाहिए ताकि शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार के कलंक से दूषित ना हो सके , जब इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी बीएस बिसारिया से बात की गई तो उन्होंने बताया की उस ऑडियो में दो शिक्षक डिपिसी ओर बीआरसीसी का नाम लेते हुए पैसे के लेन देन की बात उस ऑडियो मेने भी सुनी है उसमे जाँच की जायेगी जाँच में सत्यता पाई जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
662 Total Views