
पूर्व पार्षद के घर हुई 2 लाख रुपये के लगभग की चोरी



राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर के जूना ब्यावरा फूलमाली धर्मशाला के पास पूर्व पार्षद घनश्याम वर्मा के घर हुई 2 लाख रुपये के लगभग की चोरी, पुलिस जाँच मे जुटी, मोके पर पहुंची एसडीओपी श्रीमती नेहा गौर सहित सिटी थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर उनकी टीम के साथ पहुँचे। जहा पर मौका मुआयना किया जा रहा।
283 Total Views