
पुलिस टीम की तत्परता देख चोरी की मोटर साइकिल छोड़ भागा चोर
चोरी की दो मोटर साइकिल एवं एक कार बरामद
ब्यावरा। जिला पुलिस राजगढ़ उप पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, एएसपी मनकामना प्रसाद द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरो की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपालसिंह राठौर के नेतृत्व में थाना सिटी पुलिस टीम द्वारा ब्यावरा से चोरी गई मोटर साइकिल एमपी 04 क्यूडी 6776 कीमती 40,000 रुपये को जप्त किया है। फरियादी रामबाबू पिता नाथूलाल वर्मा निवासी लसूडिया गुर्जर ने थाना आकर अपनी मोटर साइकिल अंजनीलाल रोड से चोरी होने की रिपोर्ट की जिस पर थाने में धारा 379 में पंजीबद्ध कर अज्ञात चोर मोटर साइकिल की तलाश शुरू की गई जो 30 जनवरी 2023 को मुखविर सूचना पर चोरी गई मोटर साइकिल को मुल्तानपुरा ब्यावरा से जप्त किया गया, पुलिस टीम की तत्परता देख चोर मोटर साइकिल को छोड़कर भाग निकला। 17 जनवरी 2023 को गुना नाका ब्यावरा से भी फरियादी रामबाबू पिता जमुनालाल गुप्ता निवासी विश्वनाथ कॉलोनी ब्यावरा की कार चोरी हुई थी जो फरियादी की रिपोर्ट पर थाना ब्यावरा शहर में धारा 379 का पंजीबद्ध कर अज्ञात चोरों की तलाश की गई जो पुलिस द्वारा थाना इच्छावर जिला सीहोर पुलिस की मदद से चोरी गई कार को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार 19 दिसंबर 2022 को राजगढ़ रोड ब्यावरा से फरियादी होजेफा सैफी पिता तालिब हुसैन सैफी निवासी राजगढ़ रोड ब्यावरा की मोटर साइकिल एमपी 39 एमएम 9493 कीमती 60,000 रुपए की किसी अज्ञात चोर द्वारा चुरा ली थी जो फरियादी की रिपोर्ट पर थाना ब्यावरा शहर में धारा 379 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा स्टेशन रोड मुरैना पुलिस की मदद से उपरोक्त चोरी की मोटर साइकिल को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त महत्वपूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उनि. काशीराम मीना, दीपांकर गौतम, सउनि. जीएस परस्ते, आरक्षक रवि मौर्य, चंद्रेश कुशवाह एवं थाना इच्छावर पुलिस टीम का कार को जप्त कराने में व मुरैना पुलिस का मोटर साइकिल को जप्त कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अहमदाबाद गुजरात से किया आरोपी को गिरफ्तार
महिला संबंधी अपराधों में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये जिले में चलाये जा रहे लगातार अभियान के तहत जिला पुलिस टीम को लगातार सफलता मिल रही है। जिले में जारी “मुस्कान अभियान” के तहत थाना ब्यावरा सिटी की पुलिस टीम ने नाबालिग का साथ दुष्कर्म करने वाले व लड़की के पिता को फोन पर मैसेज कर मां बहिन की जाति सूचक गालियां देकर उसकी लड़की के अश्लील वीडियो/ऑडियो वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने अहमदाबाद गुजरात से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 5000 इनाम की उद्धघोषणा भी की गई। पुलिस टीम द्वारा मोबाइल लोकेशन एवं मुखविर सूचना के आधार पर आरोपी रोहित सोनी की तलाश मोरबी गुजरात में की गई जो पुलिस को देखकर आरोपी वहां से फरार होकर अहमदाबाद पहुंच गया बाद पुलिस द्वारा अमदाबाद गुजरात पहुंचकर आरोपी रोहित सोनी उम्र 23 वर्ष निवासी मिलन गार्डन के पीछे ब्यावरा की गिरफ्तारी कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी राजपाल सिंह राठौर, उनि. रजनेश सिरोठिया, आरक्षक पिंकल बंसल, आरक्षक बलवीर मीणा, श्याम रघुवंशी, महिला आरक्षक आयशा बानो का भी योगदान रहा।