Monday, 30 January, 2023

Khulasa Rajgarh M.P.-पुलिस को मिली आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता

पुलिस को मिली आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता

ब्यावरा।। राजगढ़ जिले मे महिला संबंधी अपराधों पर रोक लगाने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक जिला राजगढ़ अवधेश कुमार गोस्वामी निर्देशन मे एवं एएसपी मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी उपेंद्र भाटी के नेतृत्व में थाना देहात ब्यावरा पुलिस को सफलता मिली । फरियादिया द्वारा थाने पर रिपोर्ट किया कि ग्राम के कुछ आरोपियों के द्वारा पीछा कर अश्लील बात बोल कर छेड़छाड़ की गई।

रिपोर्ट पर धारा 354, 354 अ, 354 घ, भा द बि, 7/8 पास्को एक्ट के अपराध पंजीकरण कर विवेचना में लिया गया ।

विवेचना के दौरान आरोपियों को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। आरोपियों को न्यालालय पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी देहात ब्यावरा रामकुमार रघुवंशी मय हमराह प्रआर संतोष कुमार, सउनि शिवचरण यादव, प्रधान आरक्षक अरविन्द शर्मा, आरक्षक चेतन, परमेश्वर दास, कमलेश, हेमन्त, धीरेन्द्र अहिरवार, प्रवीण यादव, भगबती प्रसाद साहू एवं सैनिक फूलसिह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

 283 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search