पीपल चौराहा स्थित दुकान का ताला तोड़कर 40 हजार का सामान चुरा ले गए चोर
ब्यावरा। शहर के व्यस्त पीपल चौराहा के समीप ताला चाबी और अन्य उपकरणों की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार की संदूक का ताला तोड़कर अज्ञात चोर करीब चालीस हजार का माल चुरा ले गए। सोमवार सुबह घटना की जानकारी लगने पर दुकानदार सेफुद्दीन खां 80 वर्ष ने सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके अनुसार रविवार रात वे रोज की तरह अपनी अस्थाई दुकान को बंद करके घर गए थे। इसी बीच रात में चोरो ने दुकान की पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे ताला-चाबी, चाकू, सरोते सहित करीब 40 हजार का सामान चुरा लिया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।