
पंच का फॉर्म निरस्त होने से नाराज लोगों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन कार्रवाई की मांग
तहसीलदार पर लगाए आरोप
ब्यावरा। सोमावर को ग्राम पंचायत पीपलबेबे आश्रम के पंच चुनाव में फर्म भरने वाले उम्मीदवार सुनीता पति लाखन गुर्जर का फार्म निरस्त होने पर समर्थकों के साथ एसडीएम संजय उपाध्याय को शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।
शिकायतकर्ताओं ने तहसीलदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि फार्म जमा करने के दौरान आवश्यक सभी दस्तावेज लगाए गए थे लेकिन तहसीलदार साहब द्वारा पंचायत की एनओसी की कमी बताकर फार्म निरस्त कर दिया है।
जबकि फार्म जमा करने के दौरान noc लगाई गई थी।
लेकिन तहसीलदार द्वारा noc का मना किया जा रहा है।
उन्होंने ने कहा की तहसील कार्यालय से ही एनओसी गायब हो गई है।