धनिया खरीदने को लेकर मंडी व्यापारियों के बीच हुआ विवाद
जिले के ब्यावरा कृषि उपज मंडी प्रांगण में आज दोपहर करीब 12 बजे मंडी नीलामी के दौरान धनिया खरीदने को लेकर मंडी व्यापारियों के बीच विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि सौम्या ट्रेडर्स के मंडी व्यापारी ओम प्रकाश गुप्ता गंगाहोनी ने हसीए से हमला कर मंडी व्यापारी अंकित अग्रवाल पिता रमेश अग्रवाल को गंभीर रूप से घायल कर दिया, बीच-बचाव करने आए अंकुश अग्रवाल की भी अंगुली में चोटें आई, मंडी प्रांगण में मौजूद अन्य व्यापारियों ने तत्काल दोनों पक्षों के बीच-बचाव किया। गंभीर रूप से घायल अंकित अग्रवाल को सिविल अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया। आपसी विवाद में ओम प्रकाश गुप्ता को भी मामूली चोटें आई। पुलिस दोनों पक्ष के बीच हुए विवाद की जांच कर कार्रवाई की जा रही। वही घायलों से मिले पहुँचे प्रदेश अध्यक्ष लोधा लववंशी समाज एवं भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री इंदर सिंह लववंशी