थाना मलावर पुलिस का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, आरक्षक की मौत, ड्राइवर सहित थाना प्रभारी घायल
मलावर//ब्यावरा।। राजगढ़ जिले के मलावर थानांतर्गत फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक नाबालिग बालिका के अपहरण का मामला धारा 363 के तहत कायम किया था उक्त नाबालिग बालिका की तलाश हेतु मलावर थाना प्रभारी ज्ञानसिंह ठाकुर, आरक्षक सुनील भील, ड्राइवर मनीष और आरोपी का भाई सहित चारों शासकीय वाहन खराब होने के कारण निजी वाहन से नाबालिग बालिका की तलाश हेतु जा रहे थे तभी मक्सी के समीप टोल टैक्स के पास एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे पीछे आ रही पुलिस की निजी वाहन ट्रक से जा भिड़ी, उक्त दुर्घटना में आरक्षक सुनील भील की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि थाना प्रभारी ज्ञानसिंह ठाकुर और ड्राइवर मनीष गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया वहीं आरोपी के भाई को मामूली चोट आई, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
डी पी लोहिया थाना प्रभारी पचोर