जूना ब्यावरा को मिली सीसी रोड की सौगात, निर्माण शुरू
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने स्वयं कर रहे कार्य की मॉनिटरिंग, बेहतरी के निर्देश
ब्यावरा। स्थानीय जूना ब्यावरा क्षेत्र में कई दिनों से मार्ग के लिए मांग कर रहे लोगों को सीसी रोड की सौगात मिली है। यहां नगर पालिका परिषद के द्वारा सीसी रोड की सौगात स्थानीय लोगों को दी गई है और निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया गया है। जबकि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे है। गुरूवार को उन्होंने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलवर यादव, स्थानीय पार्षद रामबाबू प्रजापति, अरविंद शर्मा, मुकेश सेन, गोपाल जाटव, हिमांशु शर्मा, गिरिराज गुप्ता आदि के साथ निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ब्यावरा नगर में विकास को लेकर कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। अन्य स्थानों पर भी जल्द कार्य शुरू होगा।
13 लाख से अधिक में होगा निर्माण
इस बारे में जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद के इंजीनियर रूपेश नेताम ने बताया कि जूना ब्यावरा में सीसी रोड निर्माण 13 लाख 57 हजार की लागत से किया जाएगा। जिसकी लंबाई 430 मीटर, चौड़ाई 4.5 मीटर है। उन्होंने बताया कि जैन मंदिर के सामने पुलिया से लेकर एसडीएम निवास तक निर्माण होगा। साथ ही निर्माण को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया जाएगा।
इनका कहना है
जूना ब्यावरा क्षेत्र के निवासियों के द्वारा लंबे समय से यहां सीसी रोड बनाने की मांग की जा रही थी। जिस को ध्यान में रखते हुए कार्य को स्वीकृत कराया गया और कार्य भी शुरू कराया गया। जल्द ही या निर्माण पूरा हो जाएगा। पवन कुशवाह, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ब्यावरा।