
जब तक विधालय में कक्ष पुरे नहीं बनेगें स्कूल के कार्यक्रम में नहीं आऊंगा पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी
जीरापुर : – स्वामी विवेकानंद जी की 160वीं जयंती के उपलक्ष्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी ने अपने उद्बोधन मे कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की बालिकाओं की संख्या के अनुपात से स्कूल भवन में पर्याप्त कक्ष नहीं होने पर कहां की हम जनप्रतिनिधि यहां मौजूद है बेटियों के बैठने की भरपूर व्यवस्था की जावेगी और मंच से यह भी कह डाला कि जब तक विद्यालय में पर्याप्त कक्ष नहीं बन जाएंगे तब तक कार्यक्रम में शामिल नहीं होऊंगा, कन्याओ के बैठने की व्यवस्था पुरी होना चाहिए उन्होंने कहा कि स्वामी जी की 160 वी जयंती आज पूरे भारत में मनाई जा रही है उनके पद चिन्हों पर चलते हुए देश की रक्षा किस तरह की जाए देश प्रगति उन्नति किस तरह करे यह प्रेरणा लेनी चाहिए।में इसी स्कूल में पढ़ा हूं और यही पर टीचर रहा हूं स्वामि जी का सपना था भारत सर्वश्रेष्ठ बने और यह हो भी रहा है आज 160 साल बाद भी हम उनको याद कर रहे हैं उनमें कुछ ऐसी क्षमता थी जिसको हम याद करते हैं स्वामी जी का नाम नरेंद्र था वही आज एक और नरेंद्र मोदी जो हमारे देश के पधानमंत्री है जिनके मार्गदर्शन में हम चल रहे हैं।
इस स्कूल में बच्चियां अध्ययन कर रही है और मैं उन सभी बेटियों से कहना चाहता हूं कि हमारे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान हर बेटी के लिए कहते हैं कि मामा जब तक है तब तक मेरी बेटियों को आंच नहीं आने दूंगा आज की बेटियां कल का भविष्य तय कर रही है बेटियों ने अपराधियों को सबक सिखाना शुरू कर दिया है आज वर्तमान स्थिति में कोई भी गुंडा बदमाश भी बेटियों से डरने लगा है सरकार भी बेटियों के पक्ष में बदमाशो के अवैध अतिक्रमण मकान तोड़ कर नसीहत दे रहे है वहीं स्कूल द्वारा भवन निर्माण की बात पर कहा कि हम सब जनप्रतिनिधि यहां मौजूद है और बेटियों के लिए भवन का निर्माण जरूर कराएंगे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा स्कूल स्टाफ द्वारा बेटियों को स्वेटर दिए गए वही प्रयोगशाला का शुभारंभ अतिथियो द्वारा किया गया इस मौके पर विधालय स्टाप प्राचार्य राजेश मंडलोई, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह ,पूर्व नपं अध्यक्ष दिनेश पुरोहित, बलराम टांक ,ज्ञान सिंह गुर्जर, मंडल अध्यक्ष विष्णु सिंह पवांर ,उपाध्यक्ष हेमंत जोशी, दिनेश गुर्जर, इंदिरा मुंदड़ा,मुकेश राठौर समस्त पार्षद सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे!
262 Total Views