चांदी के कड़ों के लिए बटावदी गांव की वृद्ध महिला की हत्या,बाघेर के जंगल में फैंका शव – पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बेटे की शराब छुड़ाने का झांसा देकर जीरापुर से वृद्धा को राजस्थान लेकर गये थे आराेपी, आमझर बाघेर में गला दबाकर मार डाला था
जीरापुर।। राजगढ़ जिले के जीरापुर मे 22 दिसंबर को मांगीलाल पिता नरसिंह लाल दांगी निवासी ग्राम बटावदी थाना जीरापुर ने रिपोर्ट किया की मेरी मां सूडीबाई पति नरसिंहलाल दांगी उम्र 70 साल निवासी बटावदी 21 दिसंबर को घर से जीरापुर जाने की बोलकर गई थी जो लौटकर नही आई रिपोर्ट पर गुमइंसान क्र 42/22 कामय कर जांच मे लिया गया जाँच के दौरान गुमशुदा के बारे मे मुखबिर से सूचना प्राप्त की गई जिसमे गुमशुदा द्वारा प्रभुलाल मेहर निवासी बोरदा थाना रायपुर जिला झालावाड राजस्थान के द्वारा गुमशुदा से बात करना व उसके बाद मोबाईल बकानी राजस्थान मे बंद होना ज्ञात हुआ तत्संबंध में सायबर सेल की मदद से एवं जीरापुर से बकानी राजस्थान के बीच लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर बारीकी से अवलोकन किया गया साथ ही मुखबिर तंत्र को काम पर लगाये गये। प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गौस्वामी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खिलचीपुर आनंद राय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जीरापुर उनि. मुकेश गौड़ के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया एवं संदेही प्रभुलाल मेहर निवासी बोरदा थाना रायपुर जिला झालावाड राजस्थान को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो संदेही द्वारा पुलिस को कई तरह की मनगढ़ंत कहानियाँ बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की परंतु हिकमत अमली से पूछताछ करने पर संदेही प्रभुलाल मेहर ने बताया कि करीब 9 -10 दिन पहले उसके पास सुडीवाई का शराब छुडाने की दवाई लेने के लिये फोन आया तो उसने ग्राम आगरिया के उसके दोस्त गुड्डु व उसके एक अन्य साथी के साथ मिलकर योजना बनाई कि सुडीवाई को जीरापुर से लेकर तीन धार होते हुये मंडावर के आगे बागेर के जंगलों में ले जाकर हत्या कर देंगे और उसके चाँदी के कड़े निकालकर लाश को वहीं जंगलों में फैंक देंगे जिसे जंगल में जानवर खा जायेंगे और किसी को पता भी नहीं चलेगा और योजनाबध्द तरीके से प्रभुलाल व उसके दोस्त गुड्डू व उसका एक अन्य साथी तीनों ने सुडीवाई को जीरापुर पेट्रोल पंप के थोड़ा आगे बुलाकर मोटरसाइकिल पर बैठाकर मंडावर के आगे बागेर के जंगलों में ले जाकर उसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके पैरों के दोनों चाँदी के कड़े वजनी करीब 300 ग्राम तथा एक चांदी की अँगूठी निकालकर लाश को वहीं जंगल में फैंक देना तथा जिस मोटरसाईकिल से सुडीवाई को जंगल में ले गये थे वह मोटरसाईकिल व अपने हिस्से में आई लूटी गई चाँदी की अंगूठी अपने घर पर रखना बताया । संपूर्ण घटनाक्रम से वरिष्ट अधिकारियों से उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर उनि. मंगलसिंह राठौर के नेतृत्व में एक टीम को बागेर के जंगल राजस्थान रवाना किया गया । राजस्थान क्षेत्र के खानपुर थाना क्षेत्र में स्थित बागेर के जंगलों में तलाशी शुरु की गई तो जंगल में नाले के पास एक वृध्द महिला की सडी लाश पड़ी हुई दिखी जिसका पेट से नीचे का पूरा हिस्सा नहीं था जिसे जंगली जानवर खा गये । उक्त मृतिका के शव की शिनाख्तगी की गुमशुदा सुडीवाई के परिजनों शिवसिंह दाँगी, दिनेश दाँगी व सुरेश दाँगी से कराई गई जो उसके परिजनों द्वारा उक्त लाश सुड़ीबाई की होना बताया । आरोपीगणों ने सुडीवाई के पैरों में पहने चाँदी के कड़े व उसकी अंगूठी लूटने के लिये उसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर चाँदी के कड़े व अंगूठी शरीर पर से उतारकर साक्ष्य छिपाने के लिये लाश को जंगल में फैंक देना पाया जाने से मौके पर ही आरोपियों के विरुध्द देहाती अपराध क्रं 0/23 धारा 364, 397, 302, 201, 120(बी) भादवि. की लेख की जाकर विवेचना में ली गई । विवेचना के दौरान घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया एवं घटना स्थल निरीक्षण के दौरान भौतिक साक्ष्य एकत्रित किये गये एवं आरोपी प्रभुलाल मेहर निवासी बोरदा थाना रायपुर जिला झालावाड राजस्थान को गिरफ्तार किया जाकर थाना जीरापुर में आरोपियों के विरुध्द अपराध क्रं 04/23 धारा 364, 397, 302, 201, 120(बी) भादवि. का पंजीबध्द किया गया है गिरफ्तारशुदा आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड़ प्राप्त किया जाकर प्रकरण में अन्य फरार आरोपियों व अन्य आवश्यक साक्ष्य के संबंध में बारीकी से पूछताछ की जावेगी ।
गिरफ्तार आरोपी – प्रभुलाल मेहर निवासी बोरदा थाना रायपुर जिला झालावाड
फरार आरोपी – 1. गुड्डू मेहर निवासी आगरिया थाना बकानी जिला झालावाड राजस्थान व एक अन्य।
672 Total Views