ग्राम पंचायत तरैना में निर्माण कार्य में अनुचित रूप से 6,96,702 रू.की राशि का हुआ आहरण
दोषियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश
सीएम के राज में अजब एमपी में गजब का भ्रष्टाचार के कारनामे सामने आ रहे है। फिर भी सीएम साहब कुछ नहीं कर पा रहे हैं
सीएम साहब के भाषण मंच तक ही सीमित
अधिकारी भी एक-दूसरे पर टालकर बचते नजर आ रहे है
ब्यावरा/राजगढ़।। मध्यप्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई तब से सत्तासिनों ने एक ही रट लगा रखी कि ना खाएंगे ना खाने देंगे, भ्रष्टाचारियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा लेकिन आज स्थिति यह है कि भाजपा के शासनकाल में भ्रष्टाचारियों द्वारा जमकर कालाबाजारी की जा रही हैं
राजगढ़ जिले के ब्यावरा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत तरैना 59 के तत्कालीन सरपंच एवं सचिव के विरुद्ध लगे भ्रष्टाचार के आरोप अब जगजाहिर हो चुके हैं, वर्तमान सरपंच श्रीमती गीता बाई पति की घिसालाल ने 25 अगस्त 2022 को राजगढ़ कलेक्टर से पूर्व सरपंच घीसालाल पिता सीताराम मीना द्वारा चार्ज नहीं देने एवं शौचालय, सीसी रोड पेयजल, मनरेगा, विधायक निधि, सांसद निधि, जिला पंचायत निधि, पंचायत दर्पण पोर्टल से राशि आहरण के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी , जिसके चलते कलेक्टर ने 31 अक्टूबर को उक्त शिकायत की निष्पक्ष जांच हेतु जिला पंचायत को निर्देशित किया। जिला पंचायत सीईओ ने आदेश क्रमांक 6852 के तहत एक टीम गठित कर आर.सी. गौतम प्रभारी अधिकारी विधि शाखा जिला पंचायत एवं प्रवीण भील सहायक यंत्री जनपद पंचायत ब्यावरा को संयुक्त रूप से प्रकरण में 3 दिन के अंदर जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत तरैना 59 के प्राप्त जाँच प्रतिवेदन अनुसार प्रथम दृष्टया निर्माण कार्य में अनुचित रूप से राशि 6,96,702 रूपये का आहरण किए गया,राजगढ़ कलेक्टर ने पत्र क्रमांक 7355 के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ब्यावरा को निर्देशित किया कि अविलंब संबंधित दोषियों के विरुद्ध प्रथम दृष्टया सूचना प्रकरण दर्ज कराए जाने के साथ ही संबंधित अपचारियों का नाम जिला पंचायत कार्यालय को उपलब्ध कराए। पूर्व सरपंच ने बगैर आबादी वाले क्षेत्र में सड़क से लेकर अपने खेत तक निजी जगह पर सीसी रोडt, नल जल योजना, नंदन फलोद्यान, प्लांटेशन, आंगनवाड़ी भवन आदि निर्माण कार्य में घोर अनियमितताएं पाई गई
सीएम हेल्पलाइन पर दी गलत जानकारी :-
ग्राम पंचायत तरैना 59 में ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच द्वारा कराए गए निर्माण कार्य की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी दर्ज कराई थी, जिसकी विभाग द्वारा गलत जानकारियां प्रेषित की गई थी, जिला पंचायत द्वारा गठित जांच टीम में यह स्पष्ट हो गया कि पूर्व सरपंच ने निर्माण कार्यों को लेकर घोर अनियमितताओं के साथ लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया था।
बारीकी से जांच में हो सकता है खुलासा :-
जनपद पंचायत ब्यावरा के तथाकथित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सांठगांठ से ग्राम पंचायत तरैना 59 में किए गए निर्माण कार्यों की यदि बारीकी से जांच की जाए तो ओर भी कई खुलासा होने की संभावना है।
इनका कहना है
जनपद पंचायत सीईओ के.के. ओझा का कहना है की जो भी जानकारी लेना है वो जिला पंचायत से लो जब जिला पंचायत सीईओ अक्षय तेम्रवाल से बात की तो उन्होंने कहा की संबंधित शाखा में जाकर पता कर लीजिये, मुझे थोड़ी याद होगा सारे केस।