
खुशियों के ओटले पर युवा उत्सव के रूप में मनाई विवेकानंद जयंती
ब्यावरा। सिटी पुलिस थाने के पीछे जनसहियोग से संचालित सामाजिक संस्था खुशियों के ओटले पर गुरुवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई, जहाँ आज़ स्वामी विवेकानंद जी का अवतरण दिवस पर बच्चो द्वारा निर्मित उनकी प्रतिभा का अनावरण किया गया, ओटले के संचालक सुरजीत सिंह ने बताया कि भारत माँ के उन सपूतों में से एक हैं जिन्होंने सारे संसार में इस पवित्र भूमि के पवित्र संदेशों से एक शुद्ध सात्विक जीवन जीने की राह दिखायी, एक मार्ग दर्शक के रूप में जग को भारत के जीवनदर्शन से परिचित कराया ,
स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार,जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी
पवित्रता, धैर्य और उद्यम- ये तीनों गुण मैं एक साथ चाहता हूं। जब तक जीना, तब तक सीखना,
अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है,हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए ध्यान रखें कि आप क्या सोचते हैं। यह कभी मत कहों कि ‘मैं नहीं कर सकता’, क्योंकि आप अनंत हैं, जैसे अनेको विचार स्वामी जी के जीवन से हमें सीखने को मिलते हैं । इस मोके पर खुशियों की होटल आपके परिवार से इशरत खान नंदिनी कुशवाहा राहिला खान ,रवि साहू,भगवती दांगी ,हर्षिता मेवाडे, पायल वाल्मीकि सुष्मिता वाल्मीकि देवराज सहित बड़ी संख्या में बच्चे वा महिलाएं मौजूद रही ।