खराब कीटनाशक दवाई से हुई प्याज़ की फ़सल नष्ट , शिकायत लेकर पहुँचे किसान कलेक्टर के पास।
राजगढ़ जिले के सुठालिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम भंवास के किसान राधेश्याम पिता कालूराम लववंशी ने प्याज़ की फसल मे कचरा अधिक होने के कारण फसल मे छिड़काव के लिए किट नाशक दवाई जगदीश लववंशी की दुकान से खरीदी थी जो किट नाशक दवाई के साथ साथ खाद बीज बेचता है , जब किसान ने दुकानदार को बताया की आपके यहां से दवाई लेकर छिड़काव किया था उससे मेरी 3 बीघा जमीन के लभगभल के प्याज़ उस दवाई से नष्ट हो गये ,जब किसान ने इतना दुकान वाले को बोला जाकर बोला तो उल्टा हमको धमकाने लगा ओर बोलने लगा की जो करना है कर लीजिये कोई कुछ नही कर सकता है , जिसकी शिकायत लेकर आज हम कलेक्टर साहब के पास आये है 15 किसान कार्यवाई की मांग को लेकर ओर जाँच कर मुआवजा दिलवाने की मांग की गई , किसानो ने कलेक्टर के नाम नायब. तहसीलदार कुलदीप सिंह जादौन को ज्ञापन सौपा , नायब. तहसीलदार ने किसानो की समस्या सुनते हुए कृषि विभाग को भेज जाँच कर कार्यवाई करने का आश्वासन दिया।