खनिज पदार्थ रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध सुठालिया पुलिस ने की बड़ी कार्यवाई।
अवैध रेत का परिवहन कर रहे 06 ट्रेक्टरो मे रेत भरी हुई ट्रालियों के 45 लाख का सामान जप्त
ब्यावरा। जिला पुलिस के द्वारा जिले मे उप पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक जिला राजगढ़अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा अबैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने का अभियान चलाया जा रहा है। उक्त आदेश के पालन मे एएसपी मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी ब्यावरा नेहा गौर द्वारा थाना प्रभारी सुठालिया को अबैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी सुठालिया को निर्देशित किया गया। ऐसी के तहत बीती रात को पुलिस ने सूचना पर दिनेश गुर्जर की क्रेशर मशीन के पास जंगल मे ग्राम पऱधानीकुण्डल मे 06 ट्रेक्टर जिनमे सभी मे ट्राली लगी हुई व रेत भरी हुई खडे दिखे जो पुलिस को देखकर सभी ट्रेक्टरों के चालक ट्रेक्टर ट्राली छोडकर भागने पर पकडा। उनमें बबलू सौंधिया, बलवंत सौंधिया उम्र 30 साल निवासी भाटपुरा थाना मलावर , मुकेश सौंधिया निवासी जगन्यापुरा थाना ब्यावरा शहर, रुपसिह सौंधिया निवासी ग्राम टोंका थाना सुठालिया , मोहन सौंधिया निवासी ग्राम भूकनी थाना सुठालिया एवं देवसिह वर्मा निवासी सिंगापुरा थाना ब्यावरा शहर के होना बताया। सभी 06 आरोपीगणों के द्वारा रेत की चोरी कर अबैध रुप से रेत का परिवहन करते पाया गया आरोपियों का कृत्य धारा 379, 414, 4,21 खान अधिनियम के तहत दण्डनीय पाया जाने से सभी 06 आरोपीगणों के कब्जे से प्रथक प्रथक 06 ट्रेक्टर मय ट्राली के जिनमे रेत भरी हुई जप्त की। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुठालियामोहरसिह मण्डेलिया, प्रधान आरक्षक मांगीलाल लोधा, करतारसिह, आरक्षक सूरज, नरेश ओझा, रामस्वरुप, मनमोहन, सर्जन, सैनिक भानुप्रताप, सुमेरसिह, नीरज व चालक प्रआर विनोद चौधरी की भूमिका रही।