कोविड-19 के बाद मकर सक्रांति पर श्रद्धालुओं ने तोड़ा घुरेल मंदिर पर दर्शन करने का रिकार्ड
गिंदौरहाट।। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में पशुपतिनाथ मंदिर घुरेल (ग्राम पंचायत गिंदोरहाट) में आज लगभग एक लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए पधारे। श्रद्धालुओं के लिए बहुत ही जबरदस्त व्यवस्था की गई है।
दोपहर में 2 से 4 के बीच अपार संख्या में श्रद्धलुओं के आने से पुलिस प्रशासन और समिति को बहुत जद्दोजहद का सामना करना पड़ा।
इस दौरान गुफा मंदिर में प्रवेश बंद कर दिया गया। श्रद्धालुओं को बाहर से ही दर्शन प्राप्त हुए।
इस वर्ष बहुत ही जबरदस्त मेला लगा जिसकी व्यवस्था ग्राम पंचायत इंदौरहाट ने की, जिसमें अलग-अलग तरह के झूले, नाव झूला, रेल, टेडी बीयर झूला, खिलोने की दुकानें आदि आकर्षण का केंद्र रहे। तथा तरह तरह की दुकानों ने मेले के आकर्षण ने चार चांद लगा दिए।
नवनिर्मित समिति के द्वारा मंदिर जीर्णोद्धार कार्य प्रगति पर है, जिसके लिए चार काउंटर बनाए गए। जो भी दानदाताओं ने दान देकर रसीद प्राप्त की, उनके द्वारा दी गई राशि का उपयोग निर्माण कार्य में किया जाएगा।
625 Total Views