
किरार समाज संगठन ने करणी सेना के विरोध में सौंपा ज्ञापन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अश्लील गालियाँ देने एवं टिप्पणी करने के विरोध में दिया ज्ञापन
जीरापुर:- अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय समाज संगठन तहसील जीरापुर के द्वारा एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया! जिसमें करणी सेना संगठन सदस्यों द्वारा जुलूस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अश्लील गालियां देने व सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने को लेकर कि गई टिप्पणी पर यह ज्ञापन दिया गया!
जिसमें किरार समाज संगठन ने उल्लेख किया कि 8 जनवरी 23 से भोपाल में करणी सेना संगठन द्वारा एक आंदोलन किया गया था, जिसमें करणी सेना संगठन के सदस्यों ने किरार समाज के गौरव शिवराज सिंह चौहान को गंदी गंदी गाली देकर अपमानित किया है इस अशोभनीय एवं शर्मनाक टिप्पणी से मुख्यमंत्री पद की मर्यादा और गरिमा को ठेस पहुंची है ऐसे असामाजिक सदस्यों पर तत्काल दंडात्मक कार्रवाई की जाए!
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सुजान सिंह किरार,जीवन भाटी, नंदकिशोर ,मुकेश किरार, रामबाबू ,चंद्रसिंह, बालचंद्र, विक्रम सिंह, संजय सिंह दिनेश चंद चौहान,कल्याण सिंह किरार ,इंदरसिंह ,गोपाल सिंह किरार सहित समाज के अन्य सदस्य मौजूद रहे, तत्पश्चात थाना प्रभारी को भी एक ज्ञापन सौंपा गया!