
ऑल एमपी व्यापमं की पैरा मेडिकल की परिक्षा मे जितेंद्र लववंशी ने की फर्स्ट रेंक प्राप्त करने पर प्रदेश अध्यक्ष युवा मीडिया विभाग हिंद सेना कृष्णमोहन लववंशी सहित समाज बंधुओ ने दी बधाई।

राजगढ़।। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से 120 KM की दूरी पर राजगढ़ जिले के ब्यावरा तहसील के अंतर्गत आने वाले छोटे से गांव भंवास के रहने वाले तुलाराम लववंशी के पुत्र जितेंद्र लववंशी ने ऑल एमपी व्यापमं की पैरा मेडिकल की परिक्षा मे फर्स्ट रेंक प्राप्त की जितेंद्र लववंशी के पिता जी खेती करते है तुलाराम जी ने बताया की मुझे गर्व है मेरे बैठे पर जो ऑल एमपी मे फर्स्ट रेक प्राप्त कर समाज के साथ साथ मध्यप्रदेश सहित जिले का नाम रोशन करने पर समाज बधुओं ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की।
370 Total Views
0 Responses
सबसे सटीक और सबसे अलग एक दम सच के साथ सही ख़बरों को देना वाला आज का अपना एमपी का सबसे बड़ा समाचार चैनल और अखबार…. शानदार जबरदस्त जिंदाबाद